Trending Topics

आखिर क्यों बार-बार अपनी जीभ भर निकालते हैं सांप?

why do snakes flick their tongues

कई बार आप सभी ने देखा होगा कि सांप बार-बार जीभ बाहर निकालते हैं. जी हाँ लेकिन क्या आपने सोचा है ऐसा क्यों? अगर आपने सोचा है और आपको इसका जवाब नहीं मिला है तो हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों. जी दरअसल सांप की जीभ पर 'सेंसरी ऑर्गन्स' पाये जाते हैं. यह होने के चलते वह प्रकृति में तापमान के छोटे से छोटे अंतर को भी समझ लेते हैं. कहा जाता है जीभ के द्वारा ही सांप अपने आसपास के माहौल को भांपते हैं. वह अपनी जीभ से ही यह समझते हैं कि उन्हें किसी तरह का कोई ख़तरा तो नहीं है. वहीँ अगर उन्हें किसी तरह का ख़तरा नज़र आता है, तो वो उससे अपनी जान बचा पाते हैं. 

1