अपने ऊनी कपड़ों की ऐसे कर सकते है देखभाल
इन दिनों ठंड का मौसम है और सभी के घरों में रजाई, कंबल, स्वेटर निकल चुके होंगे। ऐसे में अब गर्मी के लिए इन सभी चीज़ो को अपने पास रखना लाजमी है। हम सभी चाहते है की हमारे ऊनी कपडे बहुत ही खूबसूरत और नए-नए नजर आए भले ही वो कितने भी पुराने हो लेकिन नए ही दिखना चाहिए। ऐसे में उन्हें पुराने होने या खराब होने के कई कारण होते है जो हमे नहीं करने चाहिए। आज इस वीडियो के माध्यम से हम आपको दिखाने जा रहें है कि कैसे हो जाते है हमारे ऊनी कपडे खराब और उनके साथ क्या नहीं करना चाहिए। जी जैसे हम कई बार स्वेटर को ड्रायर में सुखा लेते है, ब्रश लगा देते है, या फिर हम उसे सुखाने के लिए कई बार हेंगर पर भी टांग देते है।
ऐसा करना गलत है क्योंकि इससे वे खराब हो जाते है और भी कई काम है जो हम उन ऊनी कपड़ो के साथ कर देते है जिन्हे करना सही नहीं होता है। और उन्ही कारणों को इस वीडियो में दिखाया गया है जो आज हम आपके लिए लेकर आए है आइए देखते है इस वीडियो को। इस वीडियो को कई सोशल साइट्स पर शेयर किया जा रहा है आप भी इसे शेयर कीजिए, उनसे जिन्हे आप बताना चाहते है की ऊनी कपडे किन कारणों से खराब होते है।
(VIDEO) ऐसे ऐसे होते है रॉंग नंबर देखकर आएगा आपको मजा
ऐसे ही बजती है ट्रिप की बैंड जब गर्लफ्रेंड साथ में जाती है
क्या होता है जब हम क्लास में दोस्तों के साथ करते है फुकरेपंती