Video : Game of Thrones सीजन 7 का ट्रेलर OUT

अमेरिकन TV सीरीज Game of Thrones की पॉपुलैरिटी जगजाहिर है. दुनिया भर में इस टीवी सीरीज के फैन है. अब तक इस सीरीज के कुल 6 सीरीज आ चुकी है. जो की काफी शानदार है. जल्द ही सीरीज का 7वा सीजन आने वाला है. जिसका ट्रेलर वीडियो हाल ही में सार्वजनिक किया गया है. यह ट्रेलर वीडियो यूट्यूब पर आते ही छा गया है. महज़ 2 दिन में इस ट्रेलर को 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही ये वीडियो यूट्यूब ट्रेंडिंग वीडियोस में नंबर वन की पोजीशन पर है.
Video : आ गया THE MUMMY का ट्रेलर नंबर 3
Official Trailer : शबाना आजमी की फिल्म 'द ब्लैक प्रिंस' का ट्रेलर हो चूका है रिलीज़
SPIDER-MAN : Homecoming का तीसरा ट्रेलर OUT