Trending Topics

इस ऑफिस को देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने

You too will fall in love with this office

आजकल तो हर तरह की जॉब में वर्किंग प्रेशर बहुत बढ़ गया है. सभी टारगेट पूरा करने के लिए खूब मेहनत करते है. चाहे बॉस हो या मिडिल लेवल वर्कर वर्किंग लोड सब पर ही एक समान होता है. बॉस पर काम का प्रेशर तो बाकि कर्मचारियों पर वर्किंग प्रेशर. कुछ नौकरी में सबसे बड़ी दिक्कत तो ये है कि जितना काम करते है उसके मुकाबले में सैलरी बहुत ही कम मिलती है. जब किसी व्यक्ति से पूछा जाये कि कैसी है आपकी नौकरी या काम कैसा चल रहा है तो बस फिर तो दिनभर की सारी भड़ास उस व्यक्ति पर ही निकल जाती है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही ऑफिस की फोटोज लेकर आये है जिसे देखने के बाद तो शायद आपको अपना काम और ऑफिस दोनों ही बहुत अच्छे लगने लग जाये.
 

इन जनाब को देखिये ये इनका ऑफिस है या कबाड़खाना. समझ में तो ये नहीं आ रहा है कि ये ऑफिस में सामान कैसे ढूंढते है.

अगर हम थोड़ी देर के लिए भी खड़े रह ले तो हमारे पैर दुखने लग जाते है लेकिन इस ऑफिस में तो बैठने के लिए कुर्सी ही नहीं है. जी हाँ... यहाँ तो लोग खड़े होकर ही काम करते है.

आप भी अपने ऑफिस में व्हील्स वाली कुर्सी पर बैठकर इधर-उधर घूमते होंगे पर इस ऑफिस में कुर्सी तो है लेकिन उसके व्हील्स निकाल दिए गए है. यानी आप जैसे बैठे है वैसे ही बैठे रहिये.

जो लोग बार-बार ऑफिस में टॉयलेट जाते है ये स्पेशल कुर्सी उनके लिए.

You may be also interested

Recent Stories

1