Trending Topics

6 गेंद पर 6 छक्के लगाने वाले युवराज सिंह कर चुके हैं दो फिल्मों में काम, वीडियो हुआ वायरल

yuvraj singh was a child actor way before he became a cricketer

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज़ युवराज सिंह को तो आप जानते ही हैं जिन्होंने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। ये एक अच्छे बल्लेबाज़ तो हैं ही साथ ही ये एक अच्छे  एक्टर भी हैं। जी हाँ, सच कह रहे हैं हम इसका एक वीडियो भी सामने आया हैं जिसमे युवराज एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रहे हैं। आप देख सकते हैं इस वीडियो में वो स्कूल ड्रेस में नज़र आ रहे हैं और ये एक पंजाबी फिल्म का हिस्सा है जिसमे एक छात्र बने हैं ये।

खास बात तो ये है कि युवराज  सिंह ने बल कलाकार के रूप में दो फिल्मों में काम किया है। इनकी पेही फिल्म रही है ‘मेहंदी सगन दी’ और दूसरी का ‘पुत सरदार’। यानी दोनों ही फिल्में पंजाबी फिल्में हैं। आइये दिखा देते हैं आपको इसका ये वीडियो जो फ़िलहाल वायरल हो रहा है।

Video : देखिए 'काला चश्मा' गाने पर इस हॉट लड़की के हॉट मूव्स

पूनम के इस हॉट वीडियो को देखकर आपकी आँखें खुली ही रह जाएंगी

 

Recent Stories

1