पचास साल बाद लौटाई गई लाइब्रेरी की किताब और भरा गया पूरा फाइन
हम सभी यह जानते हैं कि किताबे पढ़ने के लिए हमे केवल और केवल लाइब्रेरी में जाना होगा. वैसे दुनिया में सुकून भरी जगह में लाइब्रेरी भी शामिल है. यहाँ मिलने वाला सुकून कही और नहीं मिलता. वैसे ज्यादातर लोग लाइब्रेरी से अपने घर किताब पढ़ने के लिए ले जाते हैं और फिर कुछ दिनों बाद उसे वापस भी कर देते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी मिलते हैं, जो कभी किताबें वापस ही नहीं करते. लेकिन आज हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पचास साल बाद लाइब्रेरी की किताब वापस की और पूरा फाइन भी चुका दिया. जी हाँ, हाल ही में मिली जानकारी के तहत आधी सदी पहले ले जाई गई एक किताब को अंजान तरीके से उत्तरपूर्वी पेंसिल्वेनिया की लाइब्रेरी को हाल ही में लौटाया गया है. इस बारे में विल्केस-बैरे सिटीजन्स वॉयस की एक रिपोर्ट में बताया गया है.