Trending Topics

इंदौरी तड़का : भिया कल से देशभक्ति शुरू कर देंगे इंदौरी

indori tadka kal deshbhkti dikhegi sab jagh

Indori Tadka : हाँ बड़े कल से सब जगे पे एक ही बात सुनाई देने वाली है भारत माता की जय..जय..जय..जय..जय..।  बड़े कल से ऐसे ऐसे देशभक्त मिलेंगे ना की क्या बोलो। कोई जय के नारे लगाता मिलेगा तो कोई झंडा लिए घूमता। कोई परसो की तैयारी में लगा मिलेगा तो कोई कहीं और। मतलब बड़े सब के सब देशभक्ति में रम जाएंगे। कल से ही गाने बजने लगेंगे देशभक्ति के। मेरे देश की धरती सोना उगले, सुगले हीरे मोती, मेरे देश की धरती। बड़े ऐसे ऐसे देशभक्ति से भरे गाने चलाएंगे लोग की सुन सुन के ही रोना आ जाए। मेरेको तो कबि कबि लगता है की सबसे जादा देशभक्त जो है ना वो यई पे है इंदौर में ही सबसे जादा देशभक्त भरे पड़े है। भिया इन देशभक्तो की बी अपनी अपनी कहानी है कोई तो कल से ही गाल पे तिरंगा बना के घूमता नजर आएगा तो कोई आज से ही शुरू हो जाएगा।

देशभक्ति दिखाने का तो इंदौरी कबि मौका छोड़ते ही नी है सब के सब ऐसे एबलेपने करते है की क्या बताऊ। बड़े यहाँ पे सबकी ज़िंदगी में एबलेपन के अलावा कुछ बचा ही ना है। भिया आधे लोग तो इसी में उलझे रे जाएंगे की कल देशभक्ति दिखाए की आने वाली राखी मतलब की जन्माष्टमी मनाए। अपन तो जानते ही है की उस 15 अगस्त को जन्माष्टमी बी है और स्वतंत्रता दिवस बी। अब देखते है की लोग क्या करते है। अपने इन्दोरियों की तो ये बात पक्की है की ये तो दोनों ही मनाएंगे चाहे जो हो जाए। 

Recent Stories

1