ब्यूटी कॉन्टेस्ट से किया इन 12 ऊंटों को बाहर, जानिए क्यों
अक्सर ही हम सभी ने देखा है कि इंसानो में कई तरह की प्रतियोगिताएं होती है जो अलग अलग तरह के होती है जैसे मिस वर्ल्ड बनने की, मिस युनिवर्स बनने की, और भी कई। अब जैसे ये प्रतियोगिताए मनुष्यों में होती है वैसे ही ये प्रतियोगिताएं जानवरों में भी होती है।
जी हाँ हर साल ये प्रतियोगिता सऊदी अरब में होती है जिसका नाम एनुअल कैमल फेस्टिवल होता है। इस फेस्टिवल में कई ऊंट हिस्सा लेते है, जिन्हे अपनी सुंदरता को दिखाना होता है।
इस बार भी ऐसा ही हुआ लेकिन इस बार प्रतियोगिता से 12 ऊंटों को बाहर निकाल दिया गया क्योंकि जज का कहना था कि इन ऊंटों के मालिक ने इन्हे सुंदर दिखाने के लिए बोटॉक्स की मदद ली है। जी हाँ ऐसा कहकर जज ने उन ऊंटों को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।
आपको बता दें की इस प्रतियोगिता में ऊंटों के होठों, गाल, सिर और घुटनों को सबसे अहम माना जाता है और इन्ही के चलते उनकी जीत और हार का फैसला लिया जाता है।
इस बार जिन 12 ऊंटों को बाहर किया गया उनके लिए जज का कहना था कि "ऊँट अरब की पहचान हैं, हम इनका ध्यान रखते हैं क्योंकि यह हमारी जरूरत हैं और आज यह हमारे लिए मनोरंजन का कारण भी बन गए हैं"