ये है वो सवाल जो गर्लफ्रेंड पूछ पूछ कर दिमाग झंड कर देती है

प्यार बहुत ही प्यारा होता है लेकिन सिर्फ शुरू शुरू में। आगे जाकर इसमें जो भी दुःख दर्द मिलते है उनका क्या कहना। फिर चाहिए वो दुःख दर्द लड़की के हो या लड़के के। अब ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसी बाटियेँ लेकर आए है जो प्यार करने वाले गर्ल और बॉय की ज़िन्दगी में जरूर होती है। जी आज हम आपको बताने जा रहें है वो सवाल जो एक गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड से पूछ पूछ कर उसे परेशान कर देती है। और बेचारा बॉयफ्रेंड भी जवाब में कुछ अच्छा ही कहता है जबकि उसके मन में उस बात का जवाब कुछ और ही होता है जो कहने से वो कतराते है। और बेहद ही सोच समझकर जवाब देते है।

मैं पिंक में अच्छी लगती हूँ या ग्रीन में ?
पिंक कहूंगा तो बोलेगी ग्रीन में नहीं अच्छी लगती क्या ?

तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
अब इसका क्या करूँ सच कह दिया की पहले वाली से ज्यादा और आने वाली से कम तो ये भी पहले वाली की तरह छोड़ जाएगी।

मैं तुम्हे पसन्द हूँ ?
नहीं इतने दिन से तो झक मार रहा हूँ इसके साथ।

अगर हम शादी कर ले तो??
तो वहीं मेरा मुँह और तुम्हारी लात।