Trending Topics

शराब पीकर झूम उठी भैंसे, हुआ मालिक का पर्दाफाश

Buffaloes Drunk Wine Bottles In Gandhinagar Buffalo

आप सभी ने आज तक कई ऐसे किस्से सुने होंगे जिन्हे सुनकर आपके होश उड़े होंगे. आज हम आपको एक ऐसा ही किस्सा बताने जा रहे हैं. यह किस्सा गुजरात का है. यहाँ गांधीनगर में एक तबेले में भैंसों ने जबरदस्त शराब पीकर हंगामा मचाया है. कुछ ही समय बाद हंगामा इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस तक को आना पड़ा. जी दरअसल, गांधीनगर में एक तबेला चलाने वाला शख़्स दूध की आड़ में शराब का अवैध धंधा कर रहा था. उसने अपने घर में पानी के कुंड में शराब की बोतलें छिपा रखी थीं और उसी कुंड में भैंसे पानी पीती थीं. 

Recent Stories

1