Trending Topics

घर पर ही भाई के लिए बनाई जा सकती है खूबसूरत राखियां, देखे वीडियो में

How To Make Rakhi At home Step By Step DIY Raksha making ideas Woolen thread Rakhi tutorial

आप सभी इस बात से वाकिफ है की 7 अगस्त 2017 को राखी है और यह त्यौहार बहुत ही पवित्र माना जाता है। इस त्यौहार को भाई बहन के रिश्ते का पवित्र त्यौहार कहा जाता है। इस दिन भाई अपनी बहन से राखी बंधवाता है और उसकी रक्षा का वचन उसे देता है। और बहन भाई की लम्बी आयु की कामना करती है।  बाकी बात की जाए राखी की तो उसकी शॉपिंग तो लडकियां बहुत पहले से ही शुरू कर देती है। लेकिन कई बहने ऐसी भी होती है जो अपने भाई के लिए खुद ही राखी बना लेती है। जी हाँ और आज हम जो वीडियो लेकर आए है उसमे भी राखी बनाने की विधि को बताया गया है जो बहुत ही आसन और शानदार है। आइए देखते है। आपको बता दें की इसे कोई भी आसानी से घर पर बना सकता है। 

इस राखी पर बना सकती है लड़कियां अपने लिए ये खूबसूरत कंगन और राखी

इन्दौरी तड़का : बड़े यहाँ पे अबी से राखी की तैयारी में जुट गई छोरियां

 

Recent Stories

1