आधार कार्ड पर बना ये गाना आपको भी हंसने पर मजबूर कर देगा
आधार कार्ड आज की तारीख में सबसे अहम् हिस्सा हो गया है हमारी पहचान का. किसी को भी अगर बताना पड़े कि हम कौन है तो सबसे पहले हमे आधार कार्ड की जरूरत होती है. ये तो आप जानते ही हैं सब कुछ आजकल आधार कार्ड से लिंक हो रहा है. आपका मोबाइल नंबर हो या फिर आपके घर का गैस सिलेंडर. बैंक अकाउंट हो या फिर पैन कार्ड सभी से आपकी आधार कार्ड लिंक कराना पड़ रहा है.
तो आज हम इसी से जुडी एक कविता आपो सुनाने जा रहे हैं जिसे सुनरख आपको भी हंसी आ जाएगी. दरअसल, ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इसकी कविता सभी को पसंद भी आ रही है.
दरअसल, कलकत्ता पुस्तक मेला में आम नागरिक से जुड़े इस अहम मुददे चुटकी लेते हुए कुछ यु समझाया है अभिनेता जयंत कृपलानी ने. उन्होंने आधार कार्ड से लिंक की बात को इस तरह घुमाया की हर कोई हंस रहा है उनकी इस कविता पर उनकी इस बात पर.
तो चलिए आपको भी सुना देते है इनकी ये कविता जिस पर सभी खुश हो रहे हैं और जमकर हंस रहे हैं.
इसको देखकर आप भी कहेंगे, यही है असली Tarzan
ट्रेलर ने खोली शाहरुख़ खान की Zero की पोल