Video : ट्रैन की पटरी पर जा गिरा ढाई साल का बच्चा..
कई बार ऐसी खबरें आती हैं जिसमे ये सुनने को मिलता है कि ट्रैन की चपेट में कोई शख्स आ गया है. कहीं गलती से ही सही तो कहीं जानबूझकर. जी हाँ, ऐसे किसे बहुत सुनने को मिलते हैं हमे. आज हम आपको ऐसा ही एक किस्सा बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी सहम जायेंगे. जब बात बच्चे की हो तो कोई भी डर और सहम जायेगा.
दरअसल, इटली के मिलान में रिपब्लिका मेट्रो स्टेशन में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. ट्रेन के आने से कुछ समय पहले ही एक बच्चा रेलवे ट्रैक पर गिर गया. ये देखते ही एक 18 वर्षीय स्टूडेंट ने नीचे कूदकर उसे बचा लिया. पूरा मामला cctv में कैद हुआ और पुलिस के सामने पहुंचा.
ये बच्चा ढाई साल का है जो खेलते कूदते पटरी पर जा गिरा लेकिन लोरेंजो पियानाजा नाम के शख्स ने उसे देखते ही बचा लिया बिना अपनी जान की परवाह किये. एजेंडा ट्रांसपोर्टी मिलानेसी जो मिलान के पब्लिक ट्रांस्पोर्टेशन की जिम्मेदारी लेती है उन्होंने इस बच्चा का नाम मोहम्मद बताया और ट्वीट कर बचाने वाले को भी धन्यवाद दिया.
'स्वीटी तेरा ड्रामा' में जमकर ठुमके लगा रही ये हॉट लड़की
जब कार के नीचे से निकला घड़ियाल तो लोगों का हुआ ये हाल