प्लास्टिक स्ट्रॉ से बनाया जा सकता है ये सब, देखकर कोशिश जरूर करेंगे आप
जब भी हम कहीं बाहर जाते है या घर पर ही कुछ ठंडा कोल्डड्रिंक्स वगैरह लाते है तो साथ ही में हमे प्लास्टिक की स्ट्रॉ भी दी जाती है जो सफेद भी होती है साथ हे एकै रंगो की भी। ऐसे में हम उसका उपयोग होने के बाद उसे फेंक देते है। लेकिन आज हम जो वीडियो लेकर आए है उसे देखने के बाद आप उन स्ट्रॉ को फेंकना बंद कर देंगे। जी हाँ क्यों वो आपको इस वीडियो को देखने के बाद पता चल जाएगा। आपको बता दें की इस वीडियो में दिखाया गया है की कैसे आप उन स्ट्रॉ का उपयोग आप कई चींजो को बनाने में कर सकते है वो भी बहुत ही आसानी से आइए देखते है वीडियो में।