Trending Topics

यहाँ जारी हुआ बच्चो के 10 बजे सोने का नियम, जानिए क्यों?

School children must be in bed by 10 pm under proposed new laws in China

आजकल कई ऐसी बातें होती हैं जिनके पीछे कोई ना कोई लॉजिक जरूर होता है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ माता-पिता को अपने बच्चों को 10 बजे से पहले सुला देते हैं. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं चीन के झेजियांग प्रांत की जहाँ स्कूली बच्चों के लिए जारी नए दिशा-निर्देश, जिनके मुताबिक बच्चों के लिए होमवर्क से ज्यादा सोना जरूरी है. सामने आए इन नए नियमों के अनुसार, इस प्रांत के हर बच्चे को 10 बजे से पहले सोना अनिवार्य है और इसके अलावा अभिभावकों को सप्ताहांत में अपने बच्चों के लिए ट्यूटर रखने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. 

आपको बता दें कि प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिए बिस्तर पर जाने का समय रात नौ बजे तय किया गया है और इसकी खास बात यह है कि बच्चे चाहें अपना होमवर्क पूरा करें या नहीं, अगर घड़ी में नौ बज गए तो उन्हें सोने चले जाना चाहिए. इसी के साथ अब इस नियम से बच्चों के माता-पिता में इस फैसले क लेकर खासा गुस्सा देखने को मिल रहा है और वे इसकी आलोचना कर रहे हैं और उनका कहना है कि, 'इस निर्देश से बच्चे प्रतिपर्धा में पिछड़ जाएंगे और अभिभावकों ने इस फैसले को 'होमवर्क कर्फ्यू' करार दिया है.'

आप सभी को बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रकार के दिशा-निर्देश जारी करने के बाद अभिभावकों की सबसे बड़ी चिंता यह है कि, ''अगर बच्चों पर होमवर्क का भार नहीं होगा तो वे प्रतिस्पर्धा में पिछड़ जाएंगे.'' वहीं इस निर्देश के जारी होने के बाद अभिभावकों का कहना है कि, ''आज का दौर परीक्षा आधारित है, इसलिए बच्चों को जरूरत से ज्यादा छूट नहीं दी जा सकती है. अगर बच्चे छोटी उम्र से ही प्रतिस्पर्धी नहीं बनेंगे तो भविष्य में उनके सफल होने की संभावना भी बहुत कम हो जाएगी.''

गिटार जैसा दिखता है यह होटल, एक रात का किराया 70 हजार रुपये

इस वजह से अपना रंग बदलता है गिरगिट

जब लोगों को मिली अजीबोगरीब सजा

 

You may be also interested

1