आप भी लगाते है ईयरफोन, तो आपको भी हो सकते है ये नुकसान
आजकल हर को इयरफोन का इस्तेमाल करता है. ज्यादातर लोगो में यह देखने को मिलता है कि ये इयरफोन्स लगा कर तेज़ आवाज़ में म्यूजिक सुनने को तवज्जो देते है. लेकिन शायद आप यह नहीं जानते है कि इयरफोन भी आपके कानो को बहुत नुकसान पहुंचाता है. आज हम आपको इयरफोन के इस्तेमाल से होने वाले कुछ ऐसे ही नुकसानों के बारे में बताने जा रहे है.
- इयरफोन्स में हाई डेसिबल बेस होता है. जिसकी वजह से आप अपने सुनने की क्षमता खो सकते है.
- लंबे समय तक इयरफोन्स में तेज़ आवाज़ में गाने सुनने से आपका दिमाग कमजोर हो सकता है.
- लंबे समय तक इयरफोन्स में गाने सुनने से कानो में इन्फेक्शन भी हो सकता है.
- तेज़ आवाज़ में गाने सुनने से कैंसर और ह्रदय रोग की संभावनाए काफी हद तक बढ़ जाती है.