Trending Topics

'पहले आप' में अक्सर लव स्टोरी रह जाती है Half Baked

A Half Baked LOVE STORY

अक्सर लड़की और लड़के एक दूसरे को पटाने में लगे रहते हैं. चाहे कैसे भी कोई ना कोई तो पट ही जाए यही सोचते हैं. ऐसे में कहीं जा कर बैठो और कोई लड़का आ कर बैठ जाये तो हम न जाने क्या क्या सोचने लगते हैं. चाहे उसके बारे में हमे कुछ न पता हो न हो. लेकिन कभी कभी ज्यादा सोचना भी आपको सिंगल ही रहने पर मजबूर कर देता है.

ऐसे कई सारे लोग आपने देखे होंगे जो ये सोचते हैं कि पहले लड़का बात करें या फिर पहले लड़की बात करे. ऐसे में कहानी अधूरी रह जाती है और पहले आप पहले आप ही करते रहे जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी समझ जायेनेग कि क्या कहना छह रहे हैं हम आपसे.

जी हाँ, सोशल मीडिया पर ऐसे एंटरटेनिंग वीडियो बहुत से आते रहते हैं और ये वीडियो भी उन्ही में से एक है जो काफी फनी है, इस वीडियो का टाइटल भी यही है हाफ बेक्ड लव स्टोरी. यानी बोलने से पहले ही स्टोरी खत्म हो जाती है. आइये देखते हैं ये वीडियो लेकिन उसके पहले आपको बता दे, ये वीडियो यूट्यूब चैनल Aasqeen ने शेयर किया है जो बहुत फनी है.

सरे आम पीटा GF को, कारण तो जान लीजिये

Off Duty पर कुछ इस तरह मजे करते हैं आर्मी के जवान

 

Recent Stories

1