Trending Topics

सचिन का पहला इंटरव्यू लेने वाले एक्टर का हुआ निधन

Actor Tom Alter passes away at 67

आप सभी को पता हो की कल 29 सितम्बर को एक्टर टॉम आल्टर का निधन हो गया। टॉम केवल 67 साल के थे। इन्हे स्किन कैंसर था जिसका इलाज चल रहा था। टॉम का निधन मुंबई स्थित घर में हुआ। टॉम ने  300 से ज्यादा फिल्मों और कई टीवी शो में अपना सिक्का जमाया है। इसी के साथ इन्हे लिखने का भी काफी शौक था इन्होने 3 किताबे लिखी है। टॉम कैंसर की चौथी स्टेज पर थे। उनकी बेटी जेमी से बात के दौरान उसने कहा "वे कैंसर से लड़ रहे थे। वे हमेशा यही कहते थे कि मैं इससे बाहर आ जाऊंगा।" टॉम वो पहले आदमी थे जिन्होंने 1988 में सचिन तेंदुलकर का टीवी इंटरव्यू  लिया था। टॉम को पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था। 

इन्होने कई टीवी शोज जैसे Bharat Ek Khoj, Captain Vyom, Shaktimaan, Yahan Ke Hum Sikandar, The Great Maratha, Samvidhaan में काम किया था। ये अक्सर ही अपनी मूवीज और एक्टिंग की वजह से चर्चाओं में रहते थे। कल इनके निधन को लेकर कई लोग चिकत रह गए।  आप सभी को पता हो की टॉम का जन्म 22 June 1950, में हुआ था, और ये एक बहुत ही बेहतरीन एक्टर रहें है। 

1