Trending Topics

इस इंसान ने किया था देश की शान 'तिरंगे' का निर्माण

man who made our national flag tricolor

जिस तिरंगे को देख कर आपकी देशभक्तरी 26 जनवरी को उफान मार रही थी. देश की शान उस तिरंगे का निर्माण आखिर किसने किया था? इस बारे में शायद ही किसी को कोई जानकारी होगी. लेकिन आज हम आपको बताएंगे की हमारे भारत की शान 'तिरंगे' का निर्माण किसने किया है.

इस महान इंसान का नाम है 'पिंगली वेंकैया', जिन्होंने साल 1921 में 'तिरंगे' का निर्माण किया था. उन्होंने इसके लिए 1916 से 1921 तक कुल 30 देशों के राष्ट्रिय ध्वजो का निर्माण किया था. पिंगली वेंकैया द्वारा बनाये गए तिरंगे में लाल रंग हिन्दुओ के लिए, हरा रंग मुसलमो के लिए और सफ़ेद रंग बाकि धर्मो के लोगो के लिए था.

वही प्रगति चिन्ह के लिए चरखे को झंडे के बीच में स्थान दिया गया था. इसके बाद 1931 में लाल रंग को हटा कर इसकी जगह केसरिया रंग इस्तेमाल किया गया था. साथ ही चरखे को हटाकर सम्राट अशोक का धर्मचक्र लगाया गया था. जिसके बाद 22 जुलाई 1947 संविधान सभा में सभी ने सर्वसहमति से इस राष्ट्रिय ध्वज को स्वीकार किया था. तब से ही तिरंगे देश की शान बना हुआ है और आगे भी बना रहेगा.

1