आखिर क्यों CNG भरवाने से पहले आपको गाड़ी से उतरना पड़ता है?
पेट्रोल या डीज़ल के मुक़ाबले CNG (Compressed Natural Gas) से गाड़ी चलाना सस्ता माना जाता है. जी हाँ और सस्ता होने के अलावा CNG अन्य ईंधनों की तुलना में कम प्रदूषण फैलाती है. यही वजह है कि आज CNG से चलने वाली गाड़ियों का चलन बढ़ते ही दिखाई दे रहा है. आपको भारत की सड़कों पर चलने वाली टैक्सियां ज़्यादातर CNG से चलती हैं. लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि गाड़ी में CNG भरवाने से पहले टैक्सी ड्राइवर आपको गाड़ी से उतरने के लिए क्यों कहता है? अगर सोचा है और आप इसका जवाब नहीं जानते तो हम आपको बताते हैं इसका जवाब.