वायरल हो रहीं है मिस यूनिवर्स की नेशनल कॉस्ट्यूम पहनी कंटेस्टेंट की तस्वीरे

अभी हाल ही में फिलीपींस में मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट आयोजित हुआ था जिसे रिप्रजेंट करने वाली इंडिया को मॉडल रोशमिता हरिमूर्ति रहीं। आपको बता दें आज हम आपको उसी कॉन्टेस्ट की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहें है। इस कॉन्टेस्ट में मॉडल्स को ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर रैम्प पर कैटवॉक करना था। इसके अलावा यहाँ पर स्विमवियर राउंड भी किया गया था। कुल मिलाकर इस कॉन्टेस्ट में 86 प्रतिभागी रहें। रोशमिता एक मॉडल है और वे अभी पढाई भी कर रहीं है। आइए देखते है इस रैंप वाक की कुछ तस्वीरें।

गयाना की सोइनी फ्रासर।

संयुक्त राज्य वर्जिन द्वीपसमूह की कैरोलिन कार्टर।

बेलीज की रिबेका कैथलिन रथ।

उरुग्वे की मैगडालेना कोहेनडेट।