क्या होगा जब धरती से खत्म हो जाएगी मानव जाति ?
इस ब्रह्मांड में कई सारे ग्रह हैं जिनके हमें नाम पता हैं उनके बारे में कई छोटी मोटी जानकारी भी है। लेकिन मनुष्य का जीवन सिर्फ ही ग्रह पर है और वो है 'पृथ्वी', ये तो आप जानते हैं इस धरती पर कई करोड़ों की आबादी है जिससे ये धरती अपने नियमित रूप से चलती है और इस पर दुनिया भर के काम भी किये जाते हैं।
ग्रह तो बहुत सारे हैं लेकिन उन ग्रह पर अगर जीवन है तो ही उस ग्रह का महत्व है। धरती पर बहुत आबादी है लेकिन क्या लाभ सोचा है अचानक से अगर धरती पर रहने वाले लोग गायब हो जाए तो क्या होगा ? यानी वो दिन आ जाये जब इस पृथ्वी पर एक भी इंसान नहीं बचे तो क्या होगा इस धरती का?
कभी सोचा है, नहीं सोचा तो चलिए आपसे इसी बारे में बात करते हैं और आपको भी बता देते हैं कि क्या होगा जब एक भी इंसान इस धरती पर नहीं रहेगा। धरती से इंसान के गायब हो जाने के कुछ घंटो बाद क्या होगा आइए आपको बता देते हैं। ये हैं कुछ बिंदु जिन पर आप ध्यान दे सकते हैं।
कुछ घंटों बाद
- इंसान के नहीं रहने से सबसे पहले कुछ ही घंटों में सारे संसार की बिजली बंद हो जाएगी जो सिर्फ इंसान के द्वारा ही चलाई जाती हैं
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
1 दिन बाद
- इंसान के ना रहने पर पॉवरप्लांट्स का बहना बंद हो जायेगा, जिससे कई मशीन चलती है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
3 दिन बाद
- लगभग तीन दिन बाद इंसान के बिना सारे सबवे यानी जितनी भी सुरंग धीरे धीरे टूट जाएंगी और एक सैलाब सा आए जाएगा।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
पालतू जानवर
- जब इंसान ही नहीं होगा तो जानवरों का ख्याल कौन रखेगा। उनके ख्याल के लिए खाना पीना भी ज़रूरी है जो इंसान से आता है। बिना मनुष्य के पालतू और फार्म में पाले जाने वाले जानवर भी भुखमरी का शिकार हो जायेंगे जिससे उनका भी जीवन खत्म हो जायेगा।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------