Trending Topics

तस्वीरें ऐसी जो खुश कर दें

Artist Draws Beautiful Portraits Of Women And They Look Like real

दुनियाभर में कई तस्वीरें हैं जो बहुत बेहतरीन हैं और उन्हें देखने के बाद कुछ और देखने का मन ही नहीं करता है. ऐसे में हाल ही में लंदन में रहने वाले आर्टिस्ट ज़ुल्फ़ ने अपनी कला को अंधेरे में रोशनी दे दी है जो आप देख सकते हैं. जी दरअसल वह पेंटिंग के लिए डार्क कलर का पेपर का इस्तेमाल करते हैं और उसपर पेस्टल पेंसिल और चारकोल के द्वारा वह आकृतियां बनाते हैं. वह अपनी पेंटिंग के ज़रिए ज़िंदगी को बहुत खूबसूरती से दर्शाने की कोशिश करते हैं. बीते दिनों ही उन्होंने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, 'आर्ट ही मेरा जीवन है. मैं किसी भी आकृति को बनाने से पहले उसे समझने का समय लेता हूं ताकि जो मैं चाहता हूं उसे एक आकार दे सकूं. इसके लिए मुझे 1 से 60 घंटों का वक़्त लग जाता है. बाकी उस आकृति की ज़रूरत पर निर्भर करता है.'

देखकर कैसा लगा...

सुन्दर है ना...

बोलो वाह क्या बात है...

ये तो आपके दिल को छू गया होगा...

1