Trending Topics

आखिर किस हद तक कैदी कर सकता है अंतिम इच्छा

why the wish fulfil of prisoner

आप सभी ने सुना ही होगा कि जो भी व्यक्ति मरता है उसकी अंतिम इच्छा पूरी की जाती है लेकिन वो अंतिम इच्छा किस हद तक होती है ये हम आपको बताते है। आइए। दरअसल में जब कोई मरने वाला अपनी अंतिम इच्छा रखता है तो उसके लिए कई तरह की शर्ते लागू होती है जो हम आपको बताने जा रहें है। मरने वाला व्यक्ति अंतिम इच्छा में अपनी सजा माफ़ नहीं करवा सकता। जिसे मौत की सजा सुनाई गई हो वो अंतिम इच्छा में अपना मनपसंद खाना मंगवा सकता है या फिर कोई स्पेशल डिश भी मंगवा सकता है। 

अगर मौत पाने वाला व्यक्ति अपनी अंतिम इच्छा में अपने पुरे परिवार से मिलने की इच्छा करता है तो ये भी पूरी की जाती है। मौत के वक्त अगर कैदी अपनी अंतिम इच्छा में कोई धर्म की पुस्तक पढ़ने का कहता है तो ये भी माना जाता है। भारत के संविधान के अनुसार मौत की सजा प्राप्त अपराधी इन इच्छाओं के अलावा अगर किसी और बात की मांग करता है तो उस पर विचार करने जैसा कोई नियम नहीं है। इसके नियम पहले से ही तय होते है जो पुरे किए जाते है। इन सभी इच्छाओ में से अगर कैदी किसी तरह की इच्छा करता है तो वहीँ पूरी की जाती है। 

टैक्सी में ही अचानक एक दूसरे से लड़ने लगी ये महिलाएं

कहीं आप भी ब्रश पर टूथपेस्ट लगाने से पहले उसे गीला तो नहीं करते

OMG!! सबसे खतरनाक हथियारों में माने जाते है ये हथियार

 

You may be also interested

Recent Stories

1