Trending Topics

क्यूट बच्ची कर रही क्यूट डांस, वीडियो हो रहा वायरल

baby girl classical dance viral video

डांस करना हर किसी के बस की बात नहीं है. वैसे तो आपने कई सारे डांस फॉर्म देखे होंगे. बड़ों के भी डैने देखे होंगे, छोटे बच्चों के भी. छोटे बच्चे भी कहीं ना कहीं से ये अपने डांस फॉर्म निकाल ही लाते हैं. आज हम आपको छोटी सी बच्ची का डांस दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आपके मुंह से वाह ही निकलेगा.

जी हाँ, आप देख सकते हैं सी वीडियो में एक छोटे सी बच्ची है जो करीब 3 साल की होगी. उसे कत्थक डांस की इतनी समझ है कि वो खुद ही कर रही हैं. जैसे जैसे उसकी मम्मी कत्थक की थाप देती है वैसे ही वो अपने हाथ पैर चलाने लगती है. हर थप पर वो अलग मूव कर रही हैं. आपको पता होगा कत्थक करना भी आसान नहीं है बहुत ही मुश्किलों के बाद सीखा जाता है ये डांस फॉर्म और बड़ी मुश्किल से आता है. लेकिन इस बच्ची को देखकर नहीं लगता इसे किसी से सीखने की ज़रूरत है.

इतनी सी उम्र से ऐसा डांस कर रही है तो बड़े हो कर पता नहीं क्या करेगी. जो भी करेगी बड़ी ही टैलेंटेड निकलेगी. इसका डांस देखकर यही लगता है अपने पेरेंट्स का नाम काफी रोशन करेगी ये. तो आइये आपको भी दिखा देते हैं ये वीडियो जिसे हमने यूट्यूब चैनल Top Videos से लिया है.

पीरियड के दर्द से निजात देगी मैथी दाने की चाय

जानिए बॉलीवुड की ये बड़ी और चटपटी खबरें

 

1