क्या आप भी अपने तिरंगे को 1000 रुपए के लिए फाड़ सकते है ?
आज रिपब्लिक डे है और इस दिन को सभी लोग मनाते है फिर चाहे वो हिन्दू हो या मुसलमान। हम हमारे तिरंगे की भी काफी कदर करते है हम ही नहीं पूरा हिंदुस्तान मुस्लिम हिन्दू सब। लेकिन वह तिरंगा सिर्फ गणतंत्र दिवस और स्वतन्त्रता दिवस वाले दिनों में ही नजर आता है उसे फहराया जाता है लेकिन बाकि दिनों में वो कहाँ रहता है किसे पता। गणतंत्र दिवस मनाने के बाद आप तिरंगे को कूड़ेदान में देख सकते है। वैसे ऐसे में आज हम आपके लिए रिपब्लिक डे का एक विडियो लेकर आए है जिसमे कुछ लोग अपने झंडे को राह चलते लोगो को देते है और उनसे कहते है की हम आपको 1000 रुपए देंगे अगर आप इस झंडे को फाड़ देंगे तो। अब देखते है की आगे क्या हुआ और लोगो ने क्या किया ? वैसे हम आपसे भी जरूर पूछना चाहेंगे की आप क्या करते ?
इस तरह से मनाया जाता हैं देश के हर राज्य में गणतंत्र दिवस, देखिये तस्वीरें