Trending Topics

यहां पाया गया दो सिर वाला खतरनाक सांप

Dangerous snake found here

आपने ख़बरों में कई बार देखा सुना होगा कि फलां शहर में किसी परिवार के यहां दो सर वाला बच्चा पैदा हुआ. ऐसे कई मामले प्रकाश में आ चुके है. लेकिन आज हम आपको दो सर वाले सांप के बारे में बताने जा रहे है. जिसे तस्वीरों में देख ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. हालांकि दो मुँह वाले सांप पहले भी देखें जा चुके है लेकिन इस बार जिस दो मुँह वाले सांप की तस्वीरें वायरल हो रही है वो बेहद ही खतरनाक और डरावना है. बताया जा रहा है कि इस सांप में जहर नहीं है लेकिन बावजूद इसके यह अपने दुश्मन को ऐसी दर्दनाक मौत देता है जिसकी किसी ने कल्पना भी ना की हो. खबर के मुताबिक नीदरलैंड के 'रॉटरडैम' में मिला ये सांप 'कोर्न स्नेक' है जो अपने दो सिरों के साथ पैदा हुआ. 


 

दोनों सिरों में लड़ाई 

इस सांप के बारे में कहा जा रहा है कि, यह सांप अपने दोनों सिरों से खाना खाता है. खाते समय ये दोनों सर आपस में लड़ने भी लगते है. ये दोनों अलग-अलग मूवमेंट करता है. 

बेहद ही कम पाए

बेहद ही कम पाए जाने वाले इस सांप की पिक्चर, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर 'मत्थिजस  कुईजपेर्स'  ने ली है.

उम्र 18  महीने

इस सांप की उम्र 18  महीने बताई जा रही है और इसकी लम्बाई करीब ढाई फुट बताई गयी है.

फोटोग्राफर

इस सांप को अपने कैमरे में कैद करने वाले मत्थिजस का कहना है कि उन्होंने दुनिया भर में कई सांप देखे हैं लेकिन दो सिर वाला ऐसा सांप पहली बार दे

1