Trending Topics

दंगल गर्ल सेल्फी में हुई Shameless, देखिये क्या है इस तस्वीर में

fatima sana shaikh latest photos

आमिर खान स्टारर हिट फिल्म 'दंगल' तो याद ही होगी आपको, उसमे गीता फोगाट भी याद होगी, जिसका किरदार एक्ट्रेस फातिमा सना शैख़ ने निभाया था. आज हम उन्ही की बात कर रहे हैं. आजकल अपनी फोटोज को लेकर चर्चा में बनी हुइ हैं. सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर उनके 624k Followers हैं और करीब 300 से ज्यादा ये पोस्ट शेयर कर चुकी हैं.

अभी हाल ही में उन्होंने कुछ फोटो शेयर की हैं जो आप देख सकते हैं. उन्होंने अपनी सेल्फी पोस्ट की है अपने फैंस के साथ जिसे काफी लोगों ने सराहा भी है और कुछ ऐसे भी हैं जिन्हे ये सेल्फी पसंद नहीं आयी हैं. तो आज हम आपको उनकी ये सेल्फी दिखाने जा रहे हैं.

आप देख सकते हैं उन्हपने साड़ी पेहेन रखी है जिसे तरीके से बाँधा नहीं गया है. या फिर ये कहें कि इससे वो अपना हॉट लुक दिखाने की कोशिश कर रही  हैं. साड़ियों को ऐसे पहनने का ट्रेंड ही चल रहा है. लेकिन फातिमा इससे अपनी छवि बदल रही हैं, जैसी उन्होंने 'दंगल' में दिखाई दी थी.

You may be also interested

Recent Stories

1