ये Food Hacks अपनाएं और आनंद उठाये
खाना बनाना बिलकुल भी आसान काम नहीं है. खाने को बनाने के लिए बहुत मेहनत लगती है. वहीँ अग़र कुछ स्पेशल बनाने बैठ गए, फिर तो समझ लीजिये कि पहले तो आधा टाइम तैयारी में जाएगा उसके बाद एक या दो घंटा उसे बनाने में. वहीँ कभी कभी, कुछ छोटे-छोटे Hacks पता हों, तो मामला थोड़ा आसान और मज़ेदार भी हो सकता है. अब आज हम कुछ Hacks लेकर आए हैं जो आपको जरूर जानने चाहिए.
1. बोतल के निचले हिस्से से रैवियोली बना सकते हैं आप.