शेर और इंसान की ऐसी दोस्ती नहीं देखी होगी कभी

Nikita Korzun एक Russian फोटोग्राफर हैं जो अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखने के बाद आपको भी यकीन नही होगा की ये असली है। जैसा की आप देख सकते हैं एक शख्स और शेर की दोस्ती नज़र आ रही है। आपको बता दे कि 43 साल की Nikita हाल ही में Crimea के Taigan Lion Park में गईं थी जहाँ 50 से भी ज्यादा लायन हैं और करीब 15000 से ज्यादा जानवर और पक्षी हैं। वहीँ एक इंसान और जानवर की दोस्ती भी नज़र आयी है।

जिसमे शेर के साथ सेल्फीज़ लेते दिखाई दे रहा है। सिर्फ सेल्फी ही नही बल्कि वो शेर को गले भी लगा रहा है और उसे किस भी कर रहा है।
Share Us For Support

आपको भी यकीन नही होगा ये देख कर। Park के हेड Oleg Zubkov जब जंगली शेरों के साथ खेल रहे थे तब Nikita ने उनकी फोटो क्लिक कर ली।