Trending Topics

Video : छोटे कपड़े पहनकर TV एंकर दे रही मौसम की जानकारियां

Giving TV weather anchor dressed little information

TRP बढ़ाने के लिए न्यूज़ चैनल वाले नए एक्सपेरिमेंट करते है और पता नही क्या कुछ मसक्कत करते रहते है  दरअसल, अमेरिकी टीवी की एक एंकर का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत छाया हुआ है। ये न्यूज़ चैंनल में जॉब करने वाली एंकर टीवी पर लोगों को मौसम की जानकारी दे रही थी, लेकिन जिन कपड़ों में वो एंकरिंग कर रही थी, इस बात का लोगो ने विरोध करना शुरू कर दिया. और इन एंकरो पर कमेंट करने लगे. 

Video

यह सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. 28 साल लोर्डेस फिगोरा टीवी प्रजेंटर हैं। वो सेंट्रल अमेरिका के एक टीवी चैनल में एंकर की जॉब करती है। एकंरिंग के दौरान लोर्डेस ने व्हाइट कलर की मिनी ड्रेस पहनी हुई है। उनकी ड्रेस को लेकर लोग उनपर कमेंट कर रहे हैं।  एक व्यक्ति ने टिप्पणी में लिखा है की, ‘यदि ऐसी लड़की मेरे आसपास के मौसम की जानकारी देगी तो मैं ध्यान नहीं दे पाउंगा।’ इसके अलावा भी बहुत से लोगो ने अच्छे भी और बुरे कमेंट भी किये है.

You may be also interested

Recent Stories

1