Trending Topics

भगवान ऐसे फैशन वालों से दूर ही रखे तो अच्छा है

God keep away from such fashionistas

आज कल हर कोई फ़ैशनेबल (Fashion)दिखाने के लिए बेताब रहता है. इसके लिए कोई अपने कपड़ों से एक्सपेरिमेंट करता हुआ दिखाई देता है, तो कोई अपने बालों से तो कोई अपने पूरे लुक से. कभी ये एक्सपेरिमेंट ऑडियंस को भा भी जाता है, तो कभी उन्हें ये फूटी आंख नहीं सुहाता. लेकिन फिर भी कुछ कलाकांडी लोग इससे बाज़ नहीं आते.  तो चलिए जानते है कुछ ऐसे ही महारथियों की अजीबो ग़रीब फ़ैशन सेंस की तस्वीरें दिखाते हैं, जिन्हें देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह रहने वाली है.

यहाँ तो हद हो गई फैशन की ना जाने फेस पर क्या लगा लिया है.

वाह सर हो तो इतना चमकने वाला. बाल नहीं बल्कि पेंट है.

ये है रेनबो प्रिंट वाली शानदार टाई

ये कैसे हो सकता है भला इस युवक की मुछे देख चकराया लोगों का दिल

Recent Stories

1