दिवाली पर इस तरह से बना सकते है कोण रंगोली
जिस तरह हम मेहँदी के कोण बनाकर मेहँदी लगाते है ठीक उसी तरह हम कोण बनाकर रंगोली भी बना सकते है। जी हाँ कोण वाली रंगोली। दुनिया भर में कई तरह की रंगोलियां बनाई जाती है अलग अलग त्योहारों पर, ऐसे में इन दिनों रंगोली का ही त्यौहार चल रहा है। जी हाँ हम बात कर रहें है आने वाली दिवाली की जो 19 अक्टूबर को है। दिवाली के दिन सभी के घरों में बहुत ही सुंदर सुंदर रंगोली देखने को मिलती है दिवाली के पहले भी और दिवाली के बाद भी लोगो के घरों में रंगोली बनाई जाती है जो आप सभी जानते ही होंगे।
ऐसे में हैंड मेड रंगोली, बूंदी वाली रंगोली का काफी चलन है और आज हम जो वीडियो लेकर आए है उसमे कोण से मेहँदी लगाना बताया गया है जो बहुत ही आसान और अमेजिंग है। जी हाँ इसे देखकर आप आसानी से अपने घर पर कोण वाली रंगोली बना सकते है। यह बहुत ही अमेजिंग दिखेगी और आकर्षक भी लगेंगी। आप चाहे तो इसे सफेद रंग से बना ले और चाहे तो रंग बिरंगे रंगो से। यह बहुत ही आसन और मजेदार है। आप सभी को बता दें की यह वीडियो हमने यूट्यूब चैनल pranali tulsankar से लिया है जिसे अब तक लाखो लोगो द्वारा देखा जा चूका है। आइए हम भी देखते है।
दिवाली पर बना सकते है ऐसे ग्रीटिंग कार्ड्स
दिवाली पर इन तरीको से भी आप सजा सकते है घर को
Video : दिवाली की ऐसी ही हो रही है शुरुआत, वायरल हुआ वीडियो