पूल में कहर ढा रही है करिश्मा तन्ना

डांसिंग रियलिटी शो झलक दिखला जा में शानदार डांस परफॉर्मेंस देने वाली एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपनी हॉटनेस को लेकर खूब सुर्खिया बटोरती रहती है. करिश्मा उन सभी खूबसूरत महिलाओ में शुमार है जिनके लाखो दीवाने है. हाल ही में करिश्मा ने अपने हॉट अवतार को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. करिश्मा ने पूल में अपने जलवे बिखेरे है. पूले में क्लिक की गई फोटोज में करिश्मा कहर ढा रही है. करिश्मा इन पूल के फोटोज में बेहद ही हॉट लग रही है.

करिश्मा ने अपने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा है कि, Birthday week joy!! #selfie #instagood #karishmaktanna #lifestyle #pool #beachbaby #traveldiaries

बता दे 21 दिसंबर यानी कल ही करिश्मा का बर्थडे था.

और वो कुछ दिनों पहले से ही अपने बर्थडे का सेलिब्रेशन कर रही थी.

करिश्मा टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिगबॉस में भी नजर आ चुकी है.