Trending Topics

अद्भुत !! यहां पर जमीन में आलू के रूप में उगती है मछलियां

Lung Fish in Africa in dry land

अक्सर ही हम सभी ने देखा है की मछलियां पानी में पाई जाती है। मछलियों के भी अलग अलग प्रकार होते है जो आप सभी ने देखे ही होंगे या आप उनके बारे में जानते ही होंगे। जैसे - Catla , Tor Tor ,Hilsa ,Kajuli ,Rani, Tengra, और भी कई। ऐसे अगर हम बात करने जाए तो इन मछलियों के टाइप्स A से शुरू होकर Z पर खत्म होते है और हर शब्द में कम से कम 40 से 50 मछिलयां तो होती ही है।

ऐसे में हम सभी जानते है की मछलियां पानी में रहती है और पानी में ही पाई जाती है अब वो कोई नदी हो या बड़ा सा समंदर। ऐसे में क्या कभी आपने कोई ऐसी मछली के बारे में सूना है जो जमीन में उगती हो??? 

शायद नहीं लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहें है वो अफ्रिका है जहाँ पर आलू की तरह ही मछली भी जमीं में उगती है जिसे पटेटो फिश का नाम दिया जाता है। यह वीडियो फ़ेसबुक के पेज Animal World ने शेयर किया है। इस फिश का रियल नाम Lung Fish है जो जमीन के अंदर पाई जाती है, और जब इसे निकाला जाता है तो ये एक आलू के समान होती है और उसके बाद उस आलू को खिंचा जाता है तो वो एक मछली होती है जो आप इस वीडियो में देख सकते है। 

दिनभर में 20 या 30 नहीं बल्कि 50 से 100 सेल्फी क्लिक कर लेता है यह स्टार

जब दिमाग कहीं और होता है तो हम सबसे हो जाती है ऐसी ऐसी हरकते

 

Recent Stories

1