Dussehra Special : ऐसे बना सकते है घर पर ही दशहरे का रावण
आप सभी को पता हो की 30 सितम्बर 2017 को दशहरा है। इस दिन सभी गलियों में, बड़े बड़े मैदानों में रावण जलाया जाएगा। ऐसे में रावण दहन हर साल दिवाली के पहले किया जाता है इस बात से हम सभी वाकिफ है। और हम सब यह बात भी जानते है की रावण दहन बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए किया जाता है। ऐसे में कई ऐसे शहर है जहाँ पर रावण का दहन किया जाता है रावण बनाना लोगो ने अभी से शुरू कर दिया होगा। आज हम एक वीडियो भी लेकर आए है जिसमे रावण बनाना बताया गया है जो बहुत ही शानदार है। इस वीडियो में बहुत ही छोटा सा और शानदार सा रावण बनाना बताया गया अहइ जिसे कोई भी अपने घर पर बना सकता है और आराम से रावण दहन वाले दिन तक सजाकर रख सकता है और फिर रावण दहन मतल की दशहरे वाले दिन इसे जलाकर भस्म कर सकता है। कैसे बनाया जा सकता है वह छोटा सा रावण आइए देखते है। आपको बता दें की यह वीडियो यूट्यूब चैनल Magic Craft Works ने अपलोड किया है। यह बहुत ही इजी और रोमांचक है आइए देखते है। इसे बनाने के लिए ज्यादा सामन की जरूरत भी नहीं है।
Video : जानिए उन ऑटोवालों के बारे में, जो आपके साथ करते हैं कुछ ऐसे ड्रामे
कोलकाता की सड़कों पर दिखा नवरात्रि का रंग, बनाई गई बड़ी बड़ी रंगोलियां
महिलाओं की ये बातें लड़कों को क्या, किसी को समझ नहीं आ सकती