बांग्लादेश के इस सुपरस्टार की Fan Following भी कम नहीं है, लड़कियां मरती है इनपर

दुनिया में कभी भी कोई भी सुपरस्टार बन सकता है और सोशल मीडिया है तो सुपरस्टार बनने में देर भी नही लगती। सुपरस्टार और हीरो का नाम आते ही एक हैंडसम और स्मार्ट लड़के को इमेजिन करते हैं हम। लेकिन हम जिसकी बात कर रहे हैं वो कुछ अलग हैं लेकिन हैं सुपरस्टार।

Share Us For Support

दरअसल, ये हैं बांग्लादेश में रहने वाले अलोम बोगरा जो आजकल सोशल मीडिया पर आजकल छाये हुए हैं। हो सकता है कि इन्हें देखने के आप भी कुछ अलग सोचे या हंस दे।

लेकिन आपको बता दे इनकी डिमांड काफी है। अमोल 500 से ज्यादा गानें प्रोड्यूस कर चुके हैं और कई फिल्मों में लीड रोल भी निभा चुके हैं।

बांग्लादेश के ये सुपरस्टार को चाहने वालों की तादाद भी बहुत हैं। यहाँ तक की बड़े बड़े क्रिकेटर भी इनके साथ सेल्फी लेने को तैयार रहते हैं।