Trending Topics

आर्डर किया था प्लास्टिक का सांप, बॉक्स से निकला असली सांप 

The plastic snake that was ordered, the real snake from the box

 

स्मार्टफोन के इस दौर में सबकुछ ऑनलाइन बिक रहा है. दुनियाभर की हर चीज आपको ऑनलाइन बाजार में मिल जाती है. हालाँकि कई बार ऑनलाइन आर्डर किया सामान वो नहीं निकतला जिसकी हमें डिमांड होती है. पहनने ओढ़ने से लेकर साज-सज्जा के सामानों के साथ भी ऐसा हो जाता है. हम मंगाते कुछ और है लेकिन आता कुछ और ही है.  कुछ लोगो को तो ऑनलाइन आर्डर करना इतना भारी पड़ जाता है कि वो जिंदगी भर इस हादसे को भुला नहीं पाते. चीन की एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जिसने सबकी हालत खराब कर दी.चीन में रहने वाली एक महिला ने ऑनलाइन प्लास्टिक का सांप ऑर्डर किया था लेकिन ऑर्डर में जो आया वो देख इस महिला की हालत खराब हो गयी.  महिला ने जब अपना आर्डर बॉक्स खोला तो पाया कि उसमे प्लास्टिक सांप की जगह असली का सांप है.

जैसे ही महिला को डिब्बे में

दरअसल हुआ कुछ यूं कि जैसे ही महिला को डिब्बे में चमकता हुआ सांप दिखा उसने इसे प्लास्टिक का समझकर हाथ में लिया तब महिला को समझ आया कि ये नकली नहीं बल्कि असली सांप है. हालांकि काफी देर डब्बे बंद रहने की वजह से सांप दान घुटने के कारण मर गया था.  चीनी महिला के साथ हुआ ये हादसा काफी हैरान करने वाला था. ऑनलाइन कंपनी इस बात की जांच कर रही है कि आखिर बॉक्स में असली सांप आया कहा से.

You may be also interested

1