Trending Topics

फुहारों के बीच राजपथ पर होगी नेशनल परेड !

new delhi republic day parade

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) द्वारा 26 जनवरी को राजधानी नई दिल्ली में राजपथ पर होने वाली परेड के लिए चेतावनी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, 25 जनवरी से 27 जनवरी तक दिल्ली के ऊपर बनाए चक्रवाती दवाब का असर बना रहेगा. इसी के चलते 26 जनवरी को हलकी बारिश हो सकती है.

वही मौसम भविष्यवक्ता स्काईमेट के निदेशक महेश पलवत ने जानकारी देते हुए बताया की, 'इससे बुधवार और शुक्रवार को बूदां-बांदी हो सकती है. हल्की बारिश की संभावना 26 जनवरी को सबसे अधिक है.' बता दे की 68वें गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार कुल 17 राज्यों की और छह मंत्रालय और विभाग की 23 जहनकियों को शामिल किया है.

जो गणतंत्र दिवस परेड की शोभा बढ़ाएगी. इन जहाकियों में देश के अलग-अलग हिस्सो की संस्कृति देखने को मिलेगी. 68वे गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नाहयान को मुख्य अतिथि के तौर पर न्योता दिया गया है.

You may be also interested

Recent Stories

1