Trending Topics

OMG! 74 करोड़ रुपये में बिका सामान्य फूलदान

Ordinary Chinese vase SOLD 74 Crore Rupees

कभी-कभी कुछ आम सी चीजों की कीमत इतनी होती है कि लोग हैरान रह जाते हैं। अब हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब एक सामान्य से फूलदान की नीलामी में 74 करोड़ रुपये मिल गए। जी यह घटना फ्रांस के एक शहर की है। सामने आने वाली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सब तब हुआ जब एक शख्स अपने घर के कुछ सामानों को बाजार लेकर पहुंचा। जी दरअसल शख्स की दादी की मौत के बाद उनके घर से शख्स को कई चीजें मिलीं और इसमें एक फूलदान भी शामिल था।

ऐसे में शख्स ने उसको सामान्य दाम में ही बेचना चाहा था लेकिन यह फूलदान इतने अच्छे नक्काशी से बना हुआ था कि लोग इसे देखने लगे। जी दरअसल यह एक चाइनीज फूलदान था जो बेहद सामान्य कीमत का था। लेकिन किसी ने अफवाह उड़ा दी कि यह फूलदान मध्यकालीन युग का है। जी हाँ, लंबी गर्दन वाली सुराही जैसे इस फूलदान में ड्रैगन और बादलों की नक्काशी बनी थी और जब अफवाह उड़ गई तो लोग इसे खरीदने के लिए आगे आने लगे और फिर इसकी नीलामी करवाई गई। ऑक्शन हाउस के प्रेसिडेंट जीन पियेरे के मुताबिक तीन से चार सौ लोगों ने इस फूलदान को खरीदना चाहा, जो इसे 18वीं सदी का समझ रहे थे।

अंत में यह फूलदान अपनी असल कीमत से हजारों गुना ऊंची कीमत पर बिक गया। सबसे हैरान करने वाली बात तो ये है कि इसे खरीदने वाला शख्स भी चीन का ही रहने वाला बताया जा रहा है। खबरों के अनुसार फूलदान की कीमत डेढ़ लाख रुपये से लगाई गई, लेकिन यह खिंचते-खिंचते 74 करोड़ तक पहुंच गई और इसी कीमत पर इस शख्स ने इसे खरीदा है।

OMG! ये है ‘मौत का पूल’, जिंदा जाने वाला नहीं आता वापस!

यहाँ माँ काली के लिए चलता है AC

OMG: शख्स ने लिखवाई चूहा चोरी होने की रिपोर्ट, पुलिस दिलाएगी न्याय

 

You may be also interested

1