चलिए मिलवाते है आपको भोजपुरी फिल्मों की Sunny Leone से

बॉलीवुड के एक्टर एक्ट्रेस किसी ना किसी को प्रभावित करते ही हैं। कुछ लोग इन्हें ही अपना रोल मॉडल भी मान लेते हैं। ऐसे ही सनी लियॉन ने एक भोजपुरी एक्ट्रेस को प्रभावित किया है। ये हैं पल्लवी सिंह जिनका मानना है कि उनका चेहरा सनी लियॉन से मिलता है इसिलए उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया है। उनके दोस्त उन्हें सनी के नाम से ही बुलाते हैं।

वो कहती है कि 2012 में उन्होंने सनी को टीवी पर देखा था। और तभी से वो उनकी रोल मॉडल बन गयी है। इसी के बाद पल्लवी ने अपना नाम बदल कर सनी सिंह कर लिया है।
Share Us For Support

सनी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सनी की आने वाली फिल्म हैं 'बाली उमरिया में हो गई प्यार' और 'तीन बुरबक' . वो कहती है स्टोरी के अनुसार वो आइटम डांस भी करती हैं जिससे उन्हें कोई परेशानी नही होती।

अभी सनी बीकॉम फाइनल में पढ़ रही हैं। दोस्तोने ने कहा था फिल्मों में ट्राय करना चाहिए और काम मिल गया।