Trending Topics

शाहिद और मीरा की प्यारी मीशा हुई 1 साल की

Shahid Kapoor & Mira Rajput celebrate Misha's first birthday

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की प्रेम कहानी किसी फेैरी टेल से कम नहीं लगती है। किसने सोचा था की 21 साल की दिल्ली गर्ल को सच में सपनो का राजकुमार मिल जायेगा। शाहिद ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था की पहली बार में ही उनको मीरा से प्यार हो गया था। और हर दिन शहिद को मीरा से और भी ज़्यादा प्यार होता ही जा रहा है। हम आप को बता दें इस प्यारी सी प्रेम कहानी ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है। आज मीरा और शहिद एक हैप्पी मैरिड कपल के साथ-साथ एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता भी हैं। शाहिद और मीरा की प्यारी नन्ही परी अब एक साल की हो गयी है। चलिए देखते हैं शहिद-मीरा की प्यारी बेटी मीशा के जन्मदिन की कुछ बेहद ही प्यारी और सुन्दर तस्वीरें।

Sweet Little Princess turns 1 year old

26 अगस्त 2017 को ही मीशा एक साल की हो चुकी है। शाहिद और मीरा ने इस पल की कुछ तस्वीरें शेयर करी है।

Cake Cutting

जिसमें मीरा और शाहिद मीशा को केक कट करने में हेल्प कर रहे हैं। इन पिक्स में मीशा इतनी प्यारी लग रही हैं, कि आप इन पिक्स को बार-बार देखेंगे फिर भी आपका मन नहीं भरेगा। वेसे ये पहला मौका नहीं है जब मीशा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इससे पहले भी मीशा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल चुकी हैं।

काजल अग्रवाल ने शेयर की 'विवेगम' की पहली तस्वीर

फिल्मफेयर मैगज़ीन में नज़र आएगा हुमा का ग्लैमरस Look

छोटी करीना यानि मालविका राज का डेब्यू

काजल अग्रवाल ने शेयर की 'विवेगम' की पहली तस्वीर

You may be also interested

Recent Stories

1