Trending Topics

Omg : इस जगह लोग करवाते है साँप और अजगर से मसाज

People make the place of the snake and Python massage

फिलीपीन्स : आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग काम करते ही रहते घर हो या ऑफिस तनाव से ग्रसित हो जाते है और इसे दूर करने का एक ही अच्छा विकल्प होता है मसाज. आपने मसाज के बारे में सुना होगा लेकिन यह तो शायद ही सुना होगा की लोग अजगर और सापं के द्वारा मसाज करते है आपको यह बात जानकर बिल्कुल विश्वास नहीं होगा लेकिन यह बात बिलकुल सही है की लोग इंसान से नहीं बल्कि खतरनाक अजगर और साँपो से मसाज करवाते है. 

अजगर से मसाज

दरअसल, यह फिलीपीन्स की बात है जहा पर इस जू में बड़े-बड़े अजगर आपको देंगे मसाज का आनंद. ये चार पायथन लोगों के बदन पर घूम-घूम कर उन्हें रिलैक्स करने का काम करते हैं. मिशेल, वॉल्टर, ईजे और डैनियल नाम के ये चार पायथन आपकी थकान और तनाव को एकदम दूर कर देंगे.

अजगर से मसाज

इन सभी अजगरों को पहले ही खूब चिकन खिला दिया जाता है, जिससे उन्हें भूख ना लगे और वो हमला न कर सकें. इस मसाज में अजगर बदन पर लोटते रहते हैं. उनके जीभ के मूवमेंट से गुदगुदी सी होती है. चार पायथनों का कुल वजन 250 किलो, इसमें दबने के बाद कोई बाहर अपने आप तो आ ही नहीं सकता.

You may be also interested

1