Trending Topics

एक ऐसी जंहा होता है बिल्ली का गार्डन

A place where there is a cat's garden

आज तक आपने कई गार्डन्स के बारे में सुना होगा लेकिन सभी गार्डन्स फूलो के, पेड़ो के, या पौधे के, लेकिन क्या कभी ऐसे गार्डन के बारे में सुना है जो बिल्लियों का हो। जी हाँ दरअसल में आज हम आपको एक ऐसे गार्डन के बारे में बताने जा रहें है जो बिल्लयों का है।

 

यह मामला गुजरात का है गुजरात के गांधीधाम में एक ऐसा गार्डन तैयार किया है जो बहुत ही अनोखा है। इस गार्डन में 128 प्रकार की बिल्लियां है।

आपको बता दें इस गार्डन को तैयार करने में 40 लाख रुपए लगे है। यह गार्डन गुजरात में रहने वाले उपेन्द्रभाई और उनकी पत्नी ने बनाया है। यह ख्याल उनके मन में कैसे आया यह भी हम आपको बता देते है दरअसल में एक बार उनकी बेटी के बर्थडे पर वो केक लेकर आए थे जिसे बिल्ली खा गई उसके बाद से ही उन्होंने बिल्लियों को पालना शुरू कर दिया। अब तक उनके पास 128 बिल्लियां है जिन्हें वे पालते, और उनका ख्याल रखते है।

Recent Stories

1