ये फेमस Photographer खुद को मानती हैं Kylie Jenner की तरह, देखें Photos

आज कल हॉलीवुड में बड़े बड़े सेलिब्रिटीज की हमशक्ल की होड़ लगी हुई है। हर कोई उन फेमस सेलेब्स की तरह बनना चाहता है जो अपने फिगर और हॉटनेस के लिए जानी जाती है। फिर चाहे वो किम कार्दशिन हो या फिर कायली जेनर। जी हाँ ,सही समझे आप हम बात कर रहे हैं कायली जेनर की हमशक्ल की जो उनके जैसी ही दिखना चाहती है और खुद को कायली से कंपेयर भी कर रही हैं।
हम बात कर रहे हैं , एक फेमस फोटोग्राफर शिवानी शर्मा की जो खुद को रियलिटी टीवी स्टार कायली जेनर की तरह मानती है। ये हैं टोरंटो की फैशन फोटोग्राफर ,जो कहती है कि उनका लुक काफी हद तक कायली से मिलता है। शिवानी फोटोग्राफी तो करती ही हैं साथ ही यू-ट्यूब चैनल ModernDayShivalry भी चलाती हैं। और अक्सर ये अपने हॉट फोटोज इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं। आइये दिखाते हैं इनके फोटोज।
Share Us For Support