शो स्टॉपर बनी सोनम कपूर ने ब्राइडल लुक में किया रैंप Walk

एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने फैशन और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। इन्हे फैशन दिवा भी कहा जाता है। हाल ही में सोनम ने Abu Jani और Sandeep Khosla के एक कलेक्शन के लिए दिल्ली में ब्राइडल लुक में रैंप वॉक किया। इस टीम ने एक hospitality chain Marriott International के लिए अनोखा इवेंट रखा था जिसका नाम था, 'Shaadi by Marriott.'

इस इवेंट की सोनम शो स्टॉपर बनी थी जो 'Burano' ब्राइडल लहंगे में नज़र आयी।


इसमें सोनम का लुक काफी शानदार लग लग रहा है।
