Trending Topics

रास्ते में जबरदस्ती लोगों को रोक कर नाली साफ़ करने को कहने लगा यह लड़का

Toilet ki nali saaf kar Pranks In India 2017 Unglibaaz

आप सड़क से गुजर रहें हो और अचानक कोई आपको रोककर यह कहें की " अब आ रहें हो ये कोई समय है आने का, जाओ जल्दी टॉयलेट साफ़ करों " तो आपको कैसा लगेगा। गुस्सा आएगा और साथ ही बहुत दिमाग खराब हो जाएगा। जी दरअसल में इस वीडियो में ऐसा ही हो रहा है जी इस वीडियो को हमने यूट्यूब चैनल UngliBaaz से लिया है जो बहुत ही मजेदार है इस वीडियो में एक लड़का है जो रास्ते में आने जाने वालों को रोक रहा है और उनसे यह कहता नजर आ रहा है की टॉयलेट साफ़ करों तुम इतनी देर से कहाँ थे, चाचा तुम्हारा कब से इंतज़ार कर रहें है" अब ऐसे में सामने वाले का क्या रिएक्ट रहता है ये जानने के लिए आपको यह वीडियो देखना होगा। जी वाकई में यह वीडियो काफी कमाल का है इसे देखकर आपको काफी मजा आएगा साथ ही यह बहुत ही मजेदार और रोमांचक है। 

आइए देखते है यह वीडियो। इसे अब तक लाखों लोगो द्वारा देखा जा चुका है और लोग इसे बहुत ही तेजी से शेयर भी कर रहें है। आइए अब हम भी देखते है यह शानदार वीडियो। यह एक प्रैंक वीडियो है जो आज के समय में काफी पॉपुलर हो रहा है। 

इन्दौरी तड़का : यहाँ की लड़कियां बोलने में पीछे नी रेती

पहले ऐसी पिटाई होती थी बच्चों की जो अब दिखाई नहीं देती

इस डांस को देखकर आपकी आंखे खुली की खुली ही रह जाएंगी

 

Recent Stories

1