FIR की इंस्पेक्टर चंद्रमुखी, जनवरी के अंत में बंधने वाली हैं शादी के बंधन में

क्या आप जानते हैं सब टीवी की मशहूर एक्ट्रेस कविता कौशिक जल्दी ही शादी करने वाली हैं। चलिए नही जानते तो हम ही बता देते हैं कि सब टीवी के फेमस और कॉमेडी शो FIR की दबंग पुलिस वाली चंद्रमुखी चौटाला अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी करने वाली है।
Share Us For Support


पता चला है कि जनवरी के अंत तक ये अपने फ्रेंड रोनित बिस्वास से 27 जनवरी को केदारनाथ मंदिर में शादी कर लेंगी।


रोनित बिस्वास एक ब्रांड डायरेक्टर है।