Trending Topics

Video : स्वछता भारत सांग पर इंदौरी का वायरल डांस

viral dance video on swachh bharat abhiyan song

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वछता भारत अभियान से पूरा देश जुड़ रहा है. इसी सिलसिले में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर को पिछले दिनों खुल्ले में शौच मुक्त शहर घोषित किया गया है. शायद यही वजह है के शहर के लोग अपनी ख़ुशी का जश्न खुलेआम मना रहे है. एक ऐसा ही विडियो हाल ही में सामने आया है.

जिसमे एक इंदौर स्वछता भारत अभियान के गाने पर ही नाचता दिख रहा है. इंदौरियों के बारे में एक बात काफी फेमस है की इंदौरियों को नाचने के लिए कोई डांस नंबर की ज़रूरत नहीं होती है. वह किसी भी धुन व गाने पर नाच सकते है.

ये इंसान भी कुछ ऐसा ही कर रहा है. इन दिनों देश के हर शहर-गाव् और कस्बो में स्वछता भारत अभियान का ये गाना सुनाई दे रहा है. लेकिन इस इन्दोरी ने इस जिंगल में भी अपने ख़ास डांस मूव ढूंढ लिए है. ये डांस विडियो देखने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जायेगा.

You may be also interested

1