Trending Topics

फैशन ऐसा जो दिमाग खराब कर दे

Weird Fashion Outfits

कभी-कभी ऐसे-ऐसे फैशन नजर आते हैं जिन्हे देखकर दिमाग खराब हो जाता है। वैसे यह बात तो सच है कि सबका अपना-अपना एक फ़ैशन (Fashion) सेंस होता है और कुछ लोगों का फैशन सेंस ऐसा होता है कि देखकर दिमाग ही खराब हो जाएगा। वैसे बहुत कम ऐसे लोग होते हैं जिनको सादे कपड़ों का शौक होता है, अधिकतर लोगों को ओवर ड्रेसिंग अच्छा लगता है। ऐसे में नए-नए फ़ैशन ट्रेंड्स को दिखाने के लिए फ़ैशन शोज़ भी होते हैं। हालाँकि कुछ फ़ैशन शोज़ में मॉडल्स को ऐसे अतरंगी कपड़े पहने दिखाया जाता है, जिन्हें देखकर फ़ैशन वाली फ़ीलिंग कम और हंसी ज़्यादा छूटती है। अब आज हम जो फोटोज लाये हैं वह ऐसे-ऐसे फैशन सेंस को दिखाती हैं कि देखकर आपका दिमाग खराब हो जाएगा और आपकी हंसी भी नहीं रुकेगी। आइए देखते हैं इन फोटोज को। इन तस्वीरों को देखकर आपका फ़ैशन से विश्वास उठ जाएगा।

चोरी किया हुआ सामान छुपाया है आंटी ने। 

इस ड्रेस को देखकर दिमाग दौड़ने लगा क्या भाई?

हरे पेड़ के आसपास थोड़ी घास की कटिंग ऐसी होती है मेरे भाई।

इस तस्वीर को देखने के बाद मेरा तो दिमाग खराब हो गया।

भैय्या फ़ैशन एक तरफ़ और ठंड एक तरफ़, ऐसा ही सोच रहे हैं ना आप।

You may be also interested

1